scorecardresearch

Sitaare Zameen Par: आमिर खान का नया धमाल! तारे जमीं पर के बाद सितारे जमीं पर, ट्रेलर हुआ लॉन्च, इस मूवी में क्या है खास?

आमिर खान की फ़िल्म 'तारे ज़मीन पर' के सीक्वल 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर आज लॉन्च हुआ, जिसमें वे एक कोच की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी में, अदालत उन्हें सजा के तौर पर इंटेलेक्चुअली डिसेबल्ड बच्चों की एक बास्केटबॉल टीम को प्रशिक्षित करने का निर्देश देती है। ट्रेलर में एक संवाद है, "सबका अपना अपना नॉर्मल होता है आपका नॉर्मल आपका, उनका नॉर्मल उनका"; फ़िल्म में जेनेलिया भी हैं और यह 20 जून को रिलीज़ होगी, जिसका निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है।

OSZAR »